Holi 2024: होली में चेहरे से रंग कैसे छुड़ाएं, इन टिप्स का करें उपयोग।
नई दिल्ली: बुरा न मानो होली है। ये कहते हुए अक्सर लोग आपके चेहरे पर रंग गुलाल मल देते हैं। उस वक्त तो सब ठीक लगता है लेकिन जब चेहरा आइना के सामने जाता है तो चिंता होने लगती है कि अब इसे कैसे छुड़ाया जाए। लेकिन जिद्दी रंग को हटाना बहुत मुश्किल होता है।