SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
March 22, 2025 6:21 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
स्वाती स्पेंटोज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा SDM राजेश अग्रवाल सम्मानित -गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और आध्यात्म का महासंगम, देश के बड़े संतों का लगेगा जमावड़ा।-घोसी तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी-ऑल इंडिया जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव बने विवेक चौहान, राष्ट्रीय सचिव बनने पर बधाईयों का लगा तांता -घोसी तहसीलदार के भ्रष्ट रवैये से अधिवक्ता आहत, तहसील में चक्कर लगा कर किया विरोध प्रदर्शन-भूमाफिया द्वारा वकील की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश, पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर रुकवाया-शांति निकेतन इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

Holi 2024: होली में चेहरे से रंग कैसे छुड़ाएं, इन टिप्स का करें उपयोग।

Share This News

Image 2024 03 22t135643.441

नई दिल्ली: बुरा न मानो होली है। ये कहते हुए अक्सर लोग आपके चेहरे पर रंग गुलाल मल देते हैं। उस वक्त तो सब ठीक लगता है लेकिन जब चेहरा आइना के सामने जाता है तो चिंता होने लगती है कि अब इसे कैसे छुड़ाया जाए। लेकिन जिद्दी रंग को हटाना बहुत मुश्किल होता है। लोग इसे हटाने के लिए पानी और साबुन से अपने चेहरे को रगड़ते हैं। लेकिन इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। तो चलिए होली के इस मौके पर आपको बतातें हैं  जिद्दी रंगों को हटाने के घरेलू नुस्खे।

खीरा

होली का रंग छुड़ाने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकालना होगा फिर उसमें थोड़ा गुलाब जल और सिरका मिक्स करलें। अब कॉटन की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे रंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा जेल को सीधे अपनी स्किन और बालों पर लगाएं, धीरे से मसाज करें। 20 से 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे भी होली के रंग को हटाने में मदद मिल सकती है। और आपके चेहरे मुलायम बने रहेंगे।

दही और हल्दी

सादा दही में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं। खासकर जहां रंग लगा हो, 20 से 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे रंग हल्के होने लगेगा। उसके बाद कच्चा दूध भी आप अपने चेहरे पर लगाकर साफ कर सकते हैं। इससे चेहरे पर चिकनाई और नमी बनी रहेगी।

नारियल तेल

होली के जिद्दी रंगों को चेहरे पर से हटाने के लिए नारियल तेल भी मदद कर सकता है। स्किन या बालों जहां से आपको रंग छुड़ाने हैं। बस नारियल तेल से मालिश करें, जिससे ये स्किन में समा जाए और रंग के दाग धीरे-धीरे निकलने लगेंगे। बस एक बात का ध्यान रखें कि ज्यादा भारी हाथ से चेहरे को न रगड़ें। माइल्ड क्लींजर से धोने से पहले इसे कम से कम 30 मिनट के लिए छोड़ दें।

बेसन
बेसन में थोड़ा सा दही मिलाकर पहले इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से लगाएं। पेस्ट से त्वचा पर हल्के हाथ से स्क्रब करें। कुछ देर इसे ऐसे ही लगा रहने दें। ये रंगों को काफी हद तक हटा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

स्वाती स्पेंटोज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा SDM राजेश

तहसील के सैकड़ों कर्मचारियों को रोजगार दे रही है स्वाती स्पेंटोज –.

गुरुग्राम में होने जा रहा है विश्व शांति और

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ के समापन के बाद अब आध्यात्म और शांति.

घोसी तहसीलदार के खिलाफ वकीलों का आंदोलन चौथे दिन

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तहसीलदार का बहिष्कार  जब तक अधिवक्ता रूठा.