SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
January 7, 2026 11:35 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
तहसील बार एसोसिएशन घोसी चुनाव 2026: विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल-‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की गई कार्रवाई का लेंगे बदला!-‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की गई कार्रवाई का लेंगे बदला!-‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की गई कार्रवाई का लेंगे बदला!-‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की गई कार्रवाई का लेंगे बदला!-‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की गई कार्रवाई का लेंगे बदला!-‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की गई कार्रवाई का लेंगे बदला!-‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की गई कार्रवाई का लेंगे बदला!-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर 7 जनवरी को होगा भव्य हिंदू सम्मेलन, जन-जागरण हेतु निकाली गई मोटरसाइकिल यात्रा-घोसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित, दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक

ब्रेकिंग न्यूज: घोसी तहसील में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, दिव्यांग से रिश्वत मांगने के बाद तहसील परिसर में बेरहमी से की गई पिटाई, वीडियो वायरल

Share This News

Screenshot 20250429 185935मऊ, घोसी। मऊ जिले की घोसी तहसील से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तहसील परिसर में खुलेआम 75 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति की लेखपालों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूजदांड़ गांव निवासी दिव्यांग सत्येंद्र चौहान ने वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील में आवेदन किया था। सत्येंद्र का आरोप है कि तहसील मंत्री रवि कुमार ने प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 4 से 5 हजार रुपये की अवैध सुविधा शुल्क की मांग की। दिव्यांग व्यक्ति ने जब रिश्वत देने से इनकार किया, तो उसे लगातार तहसील के चक्कर कटवाए गए।Screenshot 2025 0429 190003

न्याय मांगना पड़ा महंगा, तहसील परिसर बना पिटाई का अड्डा

सत्येंद्र चौहान ने जब मंगलवार को रवि कुमार से सवाल किया कि प्रमाण पत्र अब तक क्यों नहीं बना, तो रवि कुमार भड़क उठे। आरोप है कि उन्होंने अन्य लेखपालों के साथ मिलकर तहसील परिसर में ही सत्येंद्र की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से दिव्यांग बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद वकीलों और वादकारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई।

SDM से शिकायत करने पर भी नहीं मिला न्याय

घटना की शिकायत लेकर सत्येंद्र जब एसडीएम अभिषेक गोस्वामी के पास पहुंचा, तो उम्मीद थी कि उसे न्याय मिलेगा। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बिना कोई सुनवाई किए उसे तहसील से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन मौन

घटना के बाद स्थानीय लोगों और अधिवक्ताओं में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि जब तहसील परिसर में ही कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, तो आम जनता न्याय की उम्मीद किससे करे?

मांग की जा रही है कार्रवाई की

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

तहसील बार एसोसिएशन घोसी चुनाव 2026: विभिन्न पदों के

घोसी (मऊ)। तहसील बार एसोसिएशन घोसी में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया.

‘बाबू मोशाय’- बंगाल चुनाव में ब्राह्मण UP-MP में की

News Desk | R.K. Mishra: आज की तारीख में बीजेपी का सियासी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर 7 जनवरी

घोसी/ विवेक चौहान। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के.