Patna, News Desk: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को चौथा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, पटना ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विद्या विहार हाई स्कूल के प्रांगण में प्रथम वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने किया।
वहीं इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश का गठन भी किया गया। बिहार प्रदेश अध्यक्ष निखिल रंजन को बनाया गया है वहीं उन्होंने इस मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ का भी गठन कर दिया है। कमेटी विस्तार के लिए हर सदस्य को प्रयासरत होने की बात कही गई।
आपको बता दे इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव नरेश प्रसाद कर्ण, राष्ट्रीय सचिव, बैजू कुमार, मोहम्मद कमर रिज़वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, राजू कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रकाश रंजन, प्रदेश महासचिव राजेश कंठ, सपना, संगीता कुमारी, मनीष, सतेंद्र कुमार, शशि एवं कई गणमान्य साथी मौजूद रहे।