- प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ समारोह भव्य
बरही, गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति निकेतन इंटर कॉलेज में एक भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र दुबे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश की स्वतंत्रता, संविधान और एकता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों की रक्षा करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस खास अवसर पर कॉलेज में प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर देशभक्ति गीतों के साथ मार्च किया। इससे पूरे परिसर में राष्ट्रीय उत्साह का वातावरण बन गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने विविध प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रमुख थे। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को जीवंत रूप से दर्शाया। इस कार्यक्रम ने सभी को एकजुट होकर अपने राष्ट्र के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का अवसर दिया।
समारोह के दौरान कॉलेज के प्रबंधक कपूर चंद्र गुप्ता शिक्षकगण संजय सिंह यादव, रमेश चंद्र गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अंकेश कुमार सिंह, कोमल सिंह यादव, रामाश्रय गुप्ता, इसलेश कुमार सिंह और अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया।