घोसी। घोसी तहसील अंतर्गत मंडलीय लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र में 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की एकता, अखंडता और समृद्धि की कामना की।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में तहसीलदार शैलेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, लेखपाल रितेश सिंह, आशीष वर्मा, लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, स्टेनो विपिन, पेशकार आशुतोष, राम प्रवेश, संग्रह अमीन और तहसील कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर जोर दिया और सभी से यह अपील की कि वे देश के संविधान और कानूनों का सम्मान करें और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करें।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे संविधान के अनुसार हर नागरिक को समान अधिकार और सम्मान मिलता है, और हमें इसे बनाए रखने के लिए सच्ची निष्ठा के साथ काम करना चाहिए। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी न्यायिक ने सभी कर्मचारियों और नागरिकों से इस दिन को यादगार बनाने की अपील की और कहा कि यह हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने कार्यों और जीवन में राष्ट्र की सेवा को सर्वोपरि रखें।
कार्यक्रम के बाद तहसील कार्यालय में मिठाई बांटी गई, और सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने भारत की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और संविधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Edited by Umashankar