HIGHLIGHTS
- 1 जुलाई से लागू होगा नया नियम।
- BBPS के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
- पेमेंट सिस्टम को और सुरक्षित करने का उद्देश्य।
New Delhi, Business Desk:अगर आप भी Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर ये खबर आपके जानना बेहद जरूरी है। दरअसल, 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी पेश आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में CRED, PhonePe, BillDesk जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि RBI ने ऐसा क्या बदलाव किया है और इससे उपभोक्ता के ऊपर क्या असर पड़ने वाला है?
1 जुलाई से लागू होगा नया नियम
अगले महीने में देश में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं और इनमें एक बड़ा चेंज क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले बिल पेमेंट्स से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
अभी भी कई बड़े Bank पिछड़े हैं
RBI द्वारा तय की गई डेडलाइन के बाद भी अब तक कई ऐसे बड़े बैंक हैं, जिन्होंने नए बदलाव के तहत अपने रूल चेंज नहीं किए हैं और इनमें HDFC Bank-ICICI Bank और Axis Bank जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ईटी की एक रिपोर्ट की मानें तो, आरबीआई के नए रेगुलेशन के मुताबिक करीब 8 बैंकों ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं, इनमें SBI Card, BoB Card, Kotak Mahindra Bank, Fedral Bank और IndusInd Bank शामिल हैं।
पेमेंट सिस्टम को और सुरक्षित करने का उद्देश्य
RBI द्वारा ये नया रेग्युलेशन दरअसल, पेमेंट की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और भारत के पेमेंट सिस्टम को और सुरक्षित करने के उद्देश्य से लाया गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर BBPS ने अलग-अलग पेमेंट सर्विस के लिए एक ही प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब इसे लागू करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है और अगर तय समय में बैंक इसका पालन नहीं करते हैं, तो उनके साथ-साथ Credit Card Payments पर निर्भर फिनटेक प्लेटफार्मों (Fintech) के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है।
क्या है BBPS?
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर ये BBPS यानी भारत बिल पेमेंट सिस्टम है क्या? दरअसल ये बिल पेमेंट का एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस मुहैया कराता है। यह NPCI की देख-रेख में काम करता है। भारत बिल-पे एक ऐसा इंटरफेस है, जो फोनपे, क्रेड समेत अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर मैजूद हैं और इसके माध्यम से अलग-अलग के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट किए जा सकते हैं। अब देखना होगा कि कितना जल्दी अन्य बैकं भी इस सिस्टम को अपनाते हैं।