SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
December 14, 2024 9:02 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
मऊ: स्व. जवाहर लाल पाण्डेय एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा आयोजित, जिले के गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर 31वां सफल सीजर ऑपरेशन-सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-Manipur violence के ज्वलंत मुद्दे पर बनने जा रही फिल्म 'The Diary of Manipur', इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं अमित राव।-Manipur violence के ज्वलंत मुद्दे पर बनने जा रही फिल्म 'The Diary of Manipur', इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं अमित राव।-Manipur violence के ज्वलंत मुद्दे पर बनने जा रही फिल्म 'The Diary of Manipur', इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं अमित राव।-Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में महिला की मौत, दो घायल।-Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में महिला की मौत, दो घायल।-Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में महिला की मौत, दो घायल।-Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में महिला की मौत, दो घायल।

Credit Card से भरते हैं बिल, तो हो जाएं सावधान!, 1 जुलाई से बहुत कुछ बदलेगा।

Share This News

435315ab Fe01 4ca8 Bcf4 8756c57be4eb

HIGHLIGHTS

  • 1 जुलाई से लागू होगा नया नियम।
  • BBPS के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
  • पेमेंट सिस्टम को और सुरक्षित करने का उद्देश्य।

New Delhi, Business Desk:अगर आप भी Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर ये खबर आपके जानना बेहद जरूरी है। दरअसल, 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी पेश आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में CRED, PhonePe, BillDesk जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि RBI ने ऐसा क्या बदलाव किया है और इससे उपभोक्ता के ऊपर क्या असर पड़ने वाला है?

1 जुलाई से लागू होगा नया नियम

अगले महीने में देश में कुछ बड़े बदलाव  होने जा रहे हैं और इनमें एक बड़ा चेंज क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले बिल पेमेंट्स से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

अभी भी कई बड़े Bank पिछड़े हैं

RBI द्वारा तय की गई डेडलाइन के बाद भी अब तक कई ऐसे बड़े बैंक हैं, जिन्होंने नए बदलाव के तहत अपने रूल चेंज नहीं किए हैं और इनमें HDFC Bank-ICICI Bank और Axis Bank जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ईटी की एक रिपोर्ट की मानें तो, आरबीआई के नए रेगुलेशन के मुताबिक करीब 8 बैंकों ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं, इनमें SBI Card, BoB Card, Kotak Mahindra Bank, Fedral Bank और IndusInd Bank शामिल हैं।

पेमेंट सिस्टम को और सुरक्षित करने का उद्देश्य

RBI द्वारा ये नया रेग्युलेशन दरअसल, पेमेंट की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और भारत के पेमेंट सिस्टम को और सुरक्षित करने के उद्देश्य से लाया गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर BBPS ने अलग-अलग पेमेंट सर्विस के लिए एक ही प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब इसे लागू करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है और अगर तय समय में बैंक इसका पालन नहीं करते हैं, तो उनके साथ-साथ Credit Card Payments पर निर्भर फिनटेक प्लेटफार्मों (Fintech) के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है।

क्या है BBPS? 

आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर ये BBPS यानी भारत बिल पेमेंट सिस्टम है क्या? दरअसल ये बिल पेमेंट का एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस मुहैया कराता है। यह NPCI की देख-रेख में काम करता है। भारत बिल-पे एक ऐसा इंटरफेस है, जो फोनपे, क्रेड समेत अन्य फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर मैजूद हैं और इसके माध्यम से अलग-अलग के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट किए जा सकते हैं। अब देखना होगा कि कितना जल्दी अन्य बैकं भी इस सिस्टम को अपनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

मऊ: स्व. जवाहर लाल पाण्डेय एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा

मऊ। एल्डर कमेटी के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय जवाहर लाल.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर 31वां सफल सीजर ऑपरेशन

  डॉ. फैजान बोले- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच का नतीजा.

सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यार्थियों

पवन उपाध्याय। दोहरीघाट, मऊ। शनिवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी.