घोसी/ विनीत राय। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस के दौरान नगर पंचायत घोसी द्वारा किये गए सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला छाया रहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय ने नगर पंचायत घोसी में फैले भ्रष्टाचार के सम्बंध में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता द्वारा अपने करीबी ठेकेदारो को ठेके का काम दिया जा रहा है। तो वही नगर पंचायत द्वारा नगर क्षेत्र के नालों को बिना साफ कराए ही 45 लाख रुपये का भुगतान किये जाने के फिराक में है।
समाजसेवी नागेंद्र मद्धेशिया ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता द्वारा अपने करीबी ठेकेदार शिवम कंट्रेशन, तुलसी चौहान व आनंद सिंह जैसे ठेकेदारों को कार्य देकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। तो वही शिवन कंट्रेशन द्वारा निर्माण कार्य, अपूर्ति कार्य तथा मेन पावर सप्लाई का कार्य कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहे। साथ ही शिवम कंट्रेशन द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पीपीएफ समय से जमा नही किया जाता है।
किसान मोर्चा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष मनोज साहनी ने घोसी नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता द्वारा अपने पुत्र कौशल कुमार गुप्ता को कम्प्यूटर ऑपरेट पद पर नियुक्त कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया तो वही उनके द्वारा अपने भतीजे को संजय गुप्ता को सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। साथ ही नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी पद पर अंकित सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह को अक्टूबर 2023 तक सफाई कर्मी का वेतम मान दिया गया। बिना किसी कंप्यूटर शैक्षिक योग्यता के अंकित सिंह को कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त कर कम्प्यूटर ऑपरेटर का वेतनमान आहरित किया गया गया जो सरकारी नियमों के विरुद्ध है। तो वही नगर पंचायत घोसी द्वारा 398500 रुपये की लागत से हाइड्रोलिक ट्रॉली क्रय की गई जोकि पिछले 6 माह से नगर पंचायत घोसी के सामने सड़ रही है। साथ ही नगर पंचायत घोसी द्वारा 50 अदद मोबाइल कंटेनर 27 लाख रुपये में एवं 3000 अदद डस्ट बिन 1835700 रुपये में क्रय की गई । जोकि नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में अभी तक नहीं लगी है। जिलाधिकारी ने उक्त तीनो मामलों को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश उपजिलाधिकारी घोसी राजेश अग्रवाल को दिए है।
“सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नगर पंचायत के खिलाफ शिकायती पत्र आया, जिसकी निष्पक्षता से जांच होगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी” – राजेश कुमार अग्रवाल एसडीएम घोसी