SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
January 8, 2025 8:13 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की प्रगति में मगन-डॉ. मधुरेंदु पांडेय।-विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम का भव्य स्वागत।-विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम का भव्य स्वागत।-विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम का भव्य स्वागत।-विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम का भव्य स्वागत।-दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का दंगल, 8 को रिजल्ट।

सस्ती प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो सरकारी पोर्टल BAANKNET पर जाएं और पैसे बचाएं।

Share This News

 

Img 20250104 203136

New Delhi: अगर आप नीलामी में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए SPOT TV लेकर आया है अच्छी खबर। Finance Ministry के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज (DFS) ने कमर्शियल एसेट्स, इंडस्ट्रियल जमीन, दुकान, वाहनों और एग्रीकल्चरल और नॉन-एग्रीकल्चरल जमीन की ई-नीलामी के लिए नया पोर्टल ‘बैंकनेट’  (BAANKNET) लॉन्च किया है। ज‍िसके जर‍िये ई-नीलामी से संपत्‍त‍ि बेचने और खरीदने में मदद म‍िलेगी। इस पोर्टल पर पूरी जानकारी एक ही जगह म‍िलेगी। यानी आप ‘बैंकनेट’ (Banknet Portal) नाम के इस पोर्टल के जर‍िये सस्‍ती प्रॉपर्टी खरीद सकेंगे।

कैसे मिलेगी सस्ती प्रॉपर्टीज?

अक्‍सर लोगों कि शिकायत रहती है कि ऐसी प्रॉपर्टी जो बैंकों, सरकारी संस्थानों ने कर्ज ना चुकाने की वजह से या अन्य कारणों से जब्त कर ली हो, उसे सस्ते में कहां बेचा जाता है। अब यह पोर्टल सस्‍ते में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका देने के लिए ऐसी सभी संपत्ति के बारे में एक साथ आपको जानकारी देगा। 1 लाख 22 हजार प्रॉपर्टी इस बैंकनेट पोर्टल पर हैं और इस पर जाकर अपनी पसंद की सस्ती प्रॉपर्टी खरीदना आपके लिए बेहद आसान है।

Baanknet की हुई लॉन्चिंग

वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने शुक्रवार को प्रॉपर्टी की ई-नीलामी के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक ‘बैंकनेट’ नाम का यह पोर्टल ई-ऑक्शन वाली प्रॉपर्टीज के बारे में सभी पीएसबी या सरकारी बैंकों से जानकारी को इकट्ठा करके उसे एक साथ पेश करेगा। आपको बता दें कि बैंक जो प्रॉपर्टी ऑक्शन करते हैं, वो आम तौर पर सस्ते भाव पर होते हैं।

पोर्टल पर कैसे होगा काम

1. Baanknet के जरिए बैंकों के प्रॉपर्टी ऑक्शन में सीधे तौर पर हिस्सा ले पाएंगे और इसके लिए पोर्टल पर जाना होगा।

2. उस शहर का चुनाव करें जहां आपको प्रॉपर्टी खरीदनी है।

3. आपको जिस तरह की प्रॉपर्टी लेनी है-जैसे कमर्शियल, रेसीडेंशियल, फ्लैट, मकान, दुकान आदि को सेलेक्ट कर लें।

4. किस रेंज में आप प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं वो भी चुन सकते हैं।

5. सब कुछ मेंडेटरी फील्ड चुनने के बाद एक पूरी प्रॉपर्टी की लिस्ट आ जाएगी और सिर्फ नाम या पता नहीं बल्कि पूरी डिटेल्ड जानकारी होगी।

6. इसमें अच्छी क्वालिटी के प्रोपर्टी फोटो होंगे जिनको देखकर प्रॉपर्टी का पूरा जायजा ले सकते हैं।

7. जो प्रॉपर्टी पसंद आए उसके बराबर में Interested का बटन होगा, उसे क्लिक करना होगा।

8. इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा, उसमें सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी।

9. फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ रजिस्ट्रेशन मनी भरने की जरूरत पड़ेगी और इसे भरकर प्रॉपर्टी के ई-नीलामी का शेड्यूल आ जाएगा।

10. ई-नीलामी का जो शेड्यूल इस पर आएगा वो पूरी तरह पारदर्शी होगा और आपको सारी जानकारी इस पब्लिक डोमेन में मिल जाएगी। इस तरह आपका काम हो जाएगा।

Baanknet पर और भी सुविधाएं हैं

Baanknet पोर्टल में एडवांस सुविधाओं के तौर पर ऑटोमैटिक, इंटीग्रेटेड पेमेंट गेटवे के साथ एक क्लिक पर कई तरह की MIS Report मौजूद रहेंगी। इसके अलावा KYC इंस्ट्रूमेंट्ल के साथ डैशबोर्ड सर्विस के अलावा कस्टमर्स के लिए कॉलबैक रिक्वेस्ट सर्विस भी होगी। इसके साथ एक डेडिकेटेड हेल्पडेस्क और कॉल सेंटर सर्विस भी इसी पोर्टल पर आपको मिल सकेगी। इसके साथ ही सस्ती प्रोपर्टी खरीदने वालों की बहुत दिनों से जो डिमांड थी उसे केंद्र सरकार ने पूरी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

बयानों से कुछ लेना-देना नहीं, मुख्यमंत्री केवल सूबे की

Patna: जदयू नेता डॉ.मधुरेंदु पांडेय ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश.

विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम

Patna: विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 पुरुष प्लेट ग्रुप फाइनल में त्रिपुरा को.

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का दंगल,

New Delhi,R.Kumar: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज.