SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
January 1, 2026 6:57 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, क्रेडिट स्कोर से लेकर UPI और पीएम-किसान तक आम आदमी पर सीधा असर।-1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, क्रेडिट स्कोर से लेकर UPI और पीएम-किसान तक आम आदमी पर सीधा असर।-1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, क्रेडिट स्कोर से लेकर UPI और पीएम-किसान तक आम आदमी पर सीधा असर।-1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, क्रेडिट स्कोर से लेकर UPI और पीएम-किसान तक आम आदमी पर सीधा असर।-1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, क्रेडिट स्कोर से लेकर UPI और पीएम-किसान तक आम आदमी पर सीधा असर।-घोसी: वार्ड नंबर 5 के सभासद पद्माकर मौर्य (सिंटू) ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल-घोसी : स्व. शिवशंकर यादव जी की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित-घोसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह की मानवीय पहल, ठंड में असहायों को मिली राहत-घोसी : NH-29 पर अंडरपास व सर्विस रोड की मांग को लेकर SDM को सौंपा गया ज्ञापन-ठंड व कोहरे के मद्देनज़र घोसी कोतवाली में रात्रि गश्त सख्त करने के निर्देश

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 25 लाख तक का फ्री इलाज, महिलाओं को दो हजार रुपये, युवाओं को रोजगार…

Share This News

66f7a64a44f2c Congress Haryana Election 284632989 16x9

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र।
  • 25 लाख तक का फ्री इलाज।
  • महिलाओं को दो हजार रुपये।

Chandigarh, S Kumar: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र चंडीगढ़ में जारी कर दिया है। कांग्रेस के 40 पेज के घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने का वादा किया गया है। इसके अलावा, सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से पानी लेने का वादा भी किया गया है।

सात वादे-पक्के इरादे

आपको बता दें कि इससे सात दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा की थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में सात वादे-पक्के इरादे के नाम से इसे जारी किया गया था।

कांग्रेस ने किया किसान आयोग के गठन का दावा

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में दावा किया है कि उसने सभी वर्गों को ध्यान में रखा है। पार्टी ने पिछली सरकार में अपने वादों को पूरा करने का दावा किया है। घोषणापत्र में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार, और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता, किसान आयोग का गठन, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, अल्पसंख्यक आयोग का गठन और वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट देने का भी वादा पार्टी ने किया है।

हमें विश्वास है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, “हमने अभी घोषणापत्र जारी किया है और हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी। इस घोषणापत्र को नियमित रूप से देखा जाएगा और सभी वादों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। “हरियाणा में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक मजबूत खेल नीति लाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके। अब देखना है कि इस चुनाव में जनता कांग्रेस के घोषणापत्र पर कितना विश्वास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये बड़े नियम,

New Delhi, R. Kumar: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही.

घोसी: वार्ड नंबर 5 के सभासद पद्माकर मौर्य (सिंटू)

घोसी नगर क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए वार्ड नंबर 5.

घोसी : स्व. शिवशंकर यादव जी की 6वीं पुण्यतिथि

घोसी (मऊ)/ विवेक चौहान। घोसी क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर में आज.