
Shivhar, Harikant Gupta: पूरनहिया मंडल के पिपराही पुनर्वास शक्ति केंद्र एवं बसंत जगजीवन शक्ति केंद्र पर पूरनहिया के भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में मंडल प्रभारी सह जिला महामंत्री राधाकांत गुप्ता जी ने शक्ति केंद्र की बैठक ली। जिसमें सभी बूथ अध्यक्ष शामिल हुए जिसमें राधाकांत गुप्ता जी ने संबोधन में कहा कि आप लोग 25 मई को अपने-अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करायें। यह चुनाव केंद्र का चुनाव है। उन्होंने बूथ अध्यक्ष से आग्रह किया कि आप सभी मतदाता मालिकों से कहिएगा इस बार तीर का बटन दबाइएगा तो दिल्ली में कमल खिलेगा ।
उन्होंने बूथ अध्यक्ष को यह भी कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत। बूथ अध्यक्ष ही चुनाव के सबसे बड़े मालिक होते हैं इसलिए आप लोग ईमानदारी पूर्वक सभी पन्ना प्रमुख से मिलकर सभी से हाल-चाल पूछे और सभी को संसाधन जुटा कर मतदान केंद्र पर ले जाएं और मतदान करवायें । इस तरह राधाकांत गुप्ता ने सभी को जागरूक किया और अगल-बगल में सभी मतदाताओं से मिलकर उन्हें मोदी जी को वोट देने की अपील किया। इस बार शीर्ष नेतृत्व ने में एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद को भेजा है हमें इस बार तीर का बटन दबाकर लवली आनंद को प्रचंड बहुमत से जीताकर संसद में भेजना है।
बैठक में शामिल हुए बूथ अध्यक्ष खेसारी पुनर्वास के अशोक द्विवेदी, कुश द्विवेदी ,राजेश साह, विपिन सहनी ,मंजय कुमार ,रवि शंकर शुक्ला ,मुकुल कुमार साह ,बसंत जगजीवन के बूथ अध्यक्ष रामचन्द्र सिंह, राजीव कुमार ,कृष्ण नन्दन सिंह ,नरेंद्र साह ,गिरधारी चौधरी ,अरविंद साह ,संजय साह आदि मौजूद रहे।
 
								 
													 
													 
							 
						 
						 
						


