पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि अपने पिताजी की तरह ही तेजस्वी यादव जुमलेबाज है। तभी तो घोषणा पत्र के माध्यम से जुमलों का पिटारा पेश किया हैं। तेजस्वी यादव ने, अपने पिताजी के जंगलराज वाले 15 साल के शासनकाल वाला घोषणापत्र भी जारी करें। तेजस्वी यादव जनता को बताएं उनमें से कितने वादों को पूरा किया गया है और क्या कारण था कि इनके पिताजी के शासनकाल में बिहार इतना पिछड़ा राज बन गया था। लोग पलायन करने को मजबूर हो गए थे इसका भी कारण बताएं तेजस्वी।
तेजस्वी ने ठगने का काम किया है
राजद के युवराज तेजस्वी यादव जी ने पहले कलम से 10 लाख सरकारी नौकरी का जुमलेबाजी वाला वादा करके जनता के साथ विश्वासघात करके ठगने का काम किए। जिस जुमलेबाजी वाले वादे को उन्होंने कभी पूरा नहीं किया। अरविंद सिंह ने आगे कहा की अब 1 करोड़ सरकारी नौकरी देने का एक नया जुमला लेकर आए हैं तेजस्वी यादव। उसी तरीके से जैसे इनके पिताजी जुमलेबाज़ी करके जनता के विकास करने के नाम पर ठगने का काम किए और सरकारी नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेते थे।
जनता उनको जवाब देगी
इतना ही नहीं लालू जी तो कृष्ण भगवान की पूजनीय गौ माता तक के चारा में घपला, धोखाधड़ी किए, तभी तो तेजस्वी यादव जी नाबालिग अवस्था में ही बिना किसी कारोबार के कम उम्र में उनके पास फ्लैट व भूखंड आ गया था । कहां से आई यह संपत्ति, पहले यह बताएं…?
अरविन्द ने कहा कि जुमलेबाजी करने की तेजस्वी यादव जी की आदत पुश्तैनी है जो की वो अपने पिताजी से सीखे है, जनता के साथ जुमलेबाजी करके जनता को ठगकर भ्रष्टाचार करके उनके मेहनत की कमाई से अपना आशियाना बनाने का काम किया है। इस बार फिर जनता उनको जवाब देगी।