New Delhi, Sports Desk:टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय टीम का सामना मेजबान अमेरिका से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। लेकिन आज एक टीम का हारना तो तय है। भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होनी है। ग्रुप ए में भारतीय टीम अभी टॉप पर तो अमेरिका दूसरे पायदान पर है। अगर आज रोहित शर्मा एंड कंपनी यह मैच जीतती है तो सुपर 8 में भारत की जगह पक्की है। वहीं लोगों का मानना है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है। ऐसे क्रिकेट में कुछ भी संभव है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
अमेरिका टीम: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।