SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
October 31, 2025 2:19 am
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
घूसखोरी के आरोप में लेखपाल दिनेश चौहान को SDM ने किया निलंबित, निलंबन पर लेखपाल संघ का विरोध, हड़ताल की चेतावनी-मोतीपुर पहुंचेगे पीएम मोदी, पुराना वादा बना चर्चा का विषय - कब चलेगी मोतीपुर चीनी मिल?-मोतीपुर पहुंचेगे पीएम मोदी, पुराना वादा बना चर्चा का विषय - कब चलेगी मोतीपुर चीनी मिल?-मोतीपुर पहुंचेगे पीएम मोदी, पुराना वादा बना चर्चा का विषय - कब चलेगी मोतीपुर चीनी मिल?-मोतीपुर पहुंचेगे पीएम मोदी, पुराना वादा बना चर्चा का विषय - कब चलेगी मोतीपुर चीनी मिल?-मोतीपुर पहुंचेगे पीएम मोदी, पुराना वादा बना चर्चा का विषय - कब चलेगी मोतीपुर चीनी मिल?-मोतीपुर पहुंचेगे पीएम मोदी, पुराना वादा बना चर्चा का विषय - कब चलेगी मोतीपुर चीनी मिल?-भारत और चीन ने सीमा नियंत्रण पर जारी रखी सक्रिय बातचीत – दोनों देशों में कूटनीतिक संवाद तेज।-भारत और चीन ने सीमा नियंत्रण पर जारी रखी सक्रिय बातचीत – दोनों देशों में कूटनीतिक संवाद तेज।-भारत और चीन ने सीमा नियंत्रण पर जारी रखी सक्रिय बातचीत – दोनों देशों में कूटनीतिक संवाद तेज।

Swati Maliwal Case: विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, तीस हजारी कोर्ट ने दिया झटका।

Share This News

Bibhav Kumar 110226801

New Delhi, G.Krishna: स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी लेकिन विभव कुमार की अग्रिम ज़मानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुनवाई के दौरान एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया विभव कुमार गिरफ्तार हो चुके हैं। लिहाजा, कोर्ट ने कहा कि अग्रिम जमानत याचिका निष्प्रभावी हो गई है।

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बिभव को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड की मांग की जाएगी. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि वो आज CM हाउस क्या करने गया था, वो भी तब जब एक दिन पहले पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ सीन को रीक्रिएट किया। पुलिस रिमांड के दौरान विभव कुमार को सीएम हाउस भी ले जाएगी। वहीं, आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने उनको बताया है कि विभव कुमार को कल कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। विभव के लिए वरिष्ठ वकील एन हरिहरण पेश हुए। वहीं, आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के हेड संजीव नासियार भी तीस हजारी कोर्ट पहुंचे थे।

 विभव के वकील की दलीलों पर सरकारी वकील की दलील
बिभव कुमार के वकील एन हरिहरन के दलील के बाद सरकारी वकील ने कहा कि विभव के वकील ने जो तथ्य रखे है, वो एकतरफा तस्वीर है। बिना जांच अधिकारी( पुलिस) का जवाब आए कोर्ट को कोई राहत देने का फैसला नहीं लेना चाहिए। जांच अधिकारी का जवाब आने के बाद तय होगा कि केस के असल तथ्य क्या है?

विभव के वकील हरिहरन ने कोर्ट में क्या कहा?
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि शनिवार को हमे आपको परेशान करना पड़ा। विभव कुमार पुलिस स्टेशन में मौजूद है। कोई नोटिस इस केस में आरोपी को नहीं दिया गया है।

वकील हरिहरन ने कहा, जो आरोप लगा है उनपर कोई विश्वास नहीं कर सकता है। अभी विभव कुमार की स्तिथि क्या है उसके बारे में हमको नहीं पता है, हमको आशंका है कि उसको गिरफ्तार किया जा सकता है। स्वाति मालीवाल जो आरोप लगा रही है, वो समझ से परे है। विभव कुमार ऐसे मारपीट क्यों करना शुरु कर देगा, ये समझ से परे है! CM के निवास स्थान पर कोई ऐसी हरकत क्यों करेगा?

हरिहरन ने कोर्ट से कहा कि रिकॉर्ड्स के मुताबिक़ स्वाति ने अपॉइंटमेंट नहीं लिया था और ये सीएम की सिक्योरिटी में सेंध है। सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे। अगर स्वाति के साथ कोई मारपीट होती तो वह चिल्लाती तो वहां मौजूद लोग सुनते जहां पर घटना हुई है वहां पर CCTV मौजूद था।

हरिहरन ने स्वाति के दावे को कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा कि FIR में लिखा है कि उन्हें चलने में दिक़्क़त थी। इसके बाद हरिहरन ने दूसरा वीडियो कोर्ट को दिखाया कि कितने आराम से चल कर बाहर जा रही है। फिर हरिहरन ने तीस हज़ारी का वीडियो दिखाया, जिसमें वे लड़खड़ाकर चल रही हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की सांसद (AAP) स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

घूसखोरी के आरोप में लेखपाल दिनेश चौहान को SDM

घोसी/ vivek। उप जिलाधिकारी घोसी अशोक कुमार सिंह ने अमिला के लेखपाल.

मोतीपुर पहुंचेगे पीएम मोदी, पुराना वादा बना चर्चा का

मोतीपुर (मुजफ्फरपुर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब से कुछ ही देर में.

भारत और चीन ने सीमा नियंत्रण पर जारी रखी

New Delhi/Beijing, October 29, 2025 –भारत और चीन ने सीमा को लेकर.