
Shreyas Iyer Hospitalized: टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है। तीसरे वनडे के दौरान कैच लेते वक्त लगी पसलियों की चोट से उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। जिसकी वजह से डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
टीम इंडिया को बड़ा झटका, उपकप्तान अय्यर सिडनी के ICU में भर्ती
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी के एक अस्पताल में ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार, तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान कैच पकड़ते समय उनकी पसलियों में गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) शुरू हो गया।
तीसरे वनडे में कैच लेते वक्त लगी चोट
घटना तीसरे वनडे मैच के 42वें ओवर की है, जब अय्यर ने डीप स्क्वायर लेग पर शानदार कैच लपका था। कैच पूरा करने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े और दर्द से कराह उठे। मैच खत्म होने के बाद टीम के डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां CT स्कैन में पसलियों के पास ब्लीडिंग के संकेत मिले।
BCCI ने दी जानकारी, फैंस चिंतित
BCCI के एक अधिकारी ने बयान जारी कर कहा- “श्रेयस अय्यर को मेडिकल सुपरविजन में रखा गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है लेकिन आगे की जांच जारी है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में इंटरनल ब्लीडिंग की पुष्टि की है। अय्यर को कुछ दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है। टीम मैनेजमेंट ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह आने वाले T20 सीरीज़ में खेल पाएंगे या नहीं।
फैंस ने सोशल मीडिया पर जताई चिंता
YouTube और Facebook पर क्रिकेट फैंस #PrayForShreyasIyer और #GetWellSoonShreyas जैसे हैशटैग के साथ अपना समर्थन दिखा रहे हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा कि टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है, खासकर वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच। सोशल मीडिया पर फैंस ने अय्यर की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।


