Shivhar, Harikant Gupta: बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि हम मजबूत स्थिति में है। प्रत्याशी लवली आनंद जीतेगी।
भूमि सुधार व राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा है कि शिवहर में वरिष्ठ नेताओं की सभा नहीं होकर जनसंपर्क अभियान पर जोर दिया गया है। मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह है। शिवहर में अच्छा माहौल है। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा पूरे पार्टी के कार्यकर्ता समर्पित भाव से एनडीए प्रत्याशी के लिए काम कर रहे है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी सहित अन्य मौजूद रहे।