New Delhi, Sports Desk: Indian Premier League खेल रही Delhi Capitals की टीम के लिए बुरी खबर है । उनके कप्तान Rishabh Pant को सस्पेंड कर दिया गया है। Rishabh Pant को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में Delhi Capitals के स्लो ओवर-रेट अपराध के कारण एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल Delhi Capitals के कप्तान Rishabh Pant पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है। पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर 56 के दौरान स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई 2024 को हुआ था।
Rishabh Pant पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए बैन किया गया। अब इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।
Delhi Capitals की एक ना चली
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी. इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया। लोकपाल ने इसके बाद इस मामले की वर्चुल सुनवाई की। इसके बाद मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माना गया। आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 12 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट लेकर 5वें नंबर पर है। लीग लेवल के उसके 2 मैच बचे हुए हैं, जबकि वह अभी भी प्लेऑल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी है। उसे अपना दोनों मुकाबला 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।