SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 22, 2024 1:08 am
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील प्रशासन मौन-तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित- 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता - डॉ शाश्वतानंद पांडे-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले व घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

1 मार्च को रिलीज होगी मास्क टीवी ओटीटी पर फिल्म ‘पूरब के भसड़बाज’ !

Share This News

मुंबई:मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 मार्च कोक़ एक नई सीरीज आ रही है । इस सीरीज का टाइटल है पूरब के भसड़बाज । टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस कॉमेडी फिल्म की कहानी पूर्वी उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की माफियाओं की गतिविधियों पर आधारित है । शीबा चड्ढा और धनंजय गलानी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फ़िल्म पूरब के भसड़बाज हमारे समाज की कुछ रूढ़िवादी परम्पराओं पर व्यंग्य करती हुई हास्य रूप में परोसी गई कहानी है ।

अभिनेताओं ने मिले मौकों का जमकर फायदा उठाते हुए फ़िल्म में अपने अभिनय कौशल से भी हास्य पैदा किया है । यह कहानी हमारे समाज के विभाजन और फिर क्षेत्रवाद के तनाव और विभाजन पर आधारित कहानी को चित्रित करती है कि किस तरह से बिहार और उत्तरप्रदेश तक माफियाओं के साम्राज्य में सबकुछ होते हुए भी बहुत कुछ मिसिंग है। किसी गंभीर चित्रण वाले परिवार के अंदर के हास्य को भी किस कदर पर्दे पर रेखांकित किया जा सकता है ,इसको आप इस फ़िल्म में देखेंगे। दर्शकों को यह भी देखने को मिलेगा की हमारे समाज मे मीडिया की भूमिका क्या होती है, यह किस कदर छोटे ग्रामीण इलाकों में जाकर हमारे समाज को अपना वर्चस्व और एक्सक्लूसिव के चक्कर मे किस कदर प्रभावित करती है ।

यह कहानी समाज के कुछ अनछुए पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई संदेशप्रद फ़िल्म है । इसमें यह दिखाया गया है कि किस तरह से माफियाओं के घर की औरतों पर उनके माफियागिरी का असर पड़ता है लेकिन वे सकुचाते हुए भी कुछ नहीं कह पाती हैं । इसमें उतपन्न हास्य को भी बख़ूबी इसका अंग बनाया गया है ।मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभी हाल ही में हिंदुत्व फ़िल्म आई थी जिसने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज पैदा किया था । अक्सर मास्क टीवी ओटीटी पर विभिन्न जॉनर की हर उम्र के दर्शकों के लिए फिल्में व वेबसिरिज आती रहती हैं ।

यह फ़िल्म पूर्वोत्तर की कहानी को एक नए कलेवर के साथ दर्शकों के सामने परोसने के उद्देश्य से बनाई गई है जिसमें कहानी को हास्य बोध के हल्के आवरण के साथ दिखाने की कोशिश की गई है । फ़िल्म में शीबा चड्ढा और धनंजय गलानी ने मुख्य भूमिकाओं में इस फ़िल्म में अपना चरित्र निभाया है, इन दोनों के ही किरदारों के इर्दगिर्द इस फ़िल्म की कहानी घूमती है । फ़िल्म में बेहद ही ड्रामेटिक तरीके से रोमांस और हास्य का मिश्रण परोसा गया है जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे ।

टैग प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म पूरब के भसड़बाज के निर्माता हैं अंजू भट्ट व चिरंजीवी भट्ट । आगामी 1 मार्च को रिलीज हो रही इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक हैं अभिषेक प्रसाद। छायांकन किया है रवि बी रंजन शर्मा ने , वहीं संगीत निर्देशन किया है अभिनव आर कौशिक ने । इसका सम्पादन अजय वर्मा ने किया है । पूरब के भसड़बाज के कलाकार हैं शीबा चड्ढा, धनंजय गलानी, अनिल चरणजीत, मुकेश एस. भट्ट, गरिमा श्रीवास्तव और विनीत कुमार । यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील

जुलाई में जिलाधिकारी को दिया गया था शिकायती पत्र तहसील दिवस पर.

तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों

रोटरी क्लब मऊ एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र कुमार के प्रयास से हुई.

 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता –

विक्ट्री इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर.