HIGHLIGHTS
देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम।
78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत।
PM श्री केन्द्रीय विद्यालय AGCR कॉलोनी, दिल्ली-92 में आयोजन।
New Delhi, G.Krishna: कड़कड़डूमा स्थित PM श्री केन्द्रीय विद्यालय AGCR कॉलोनी, दिल्ली 92 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती प्राची दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया।
वीर शहीदों को किया गया नमन
प्राचार्या ने अपने शुभकामना संदेश में छात्रों अभिभावकों सहित सभी शिक्षण और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी को एक अच्छे नागरिक का कर्त्तव्य पालन हेतु अभिप्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति
छात्रों द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों ने दर्शकों का मनमोह लिया और तालियां की गड़ गड़ाहट से विद्यालय का आंगन गुंजायमान हो उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में, काव्यपाठ,एकल गीत, समूह गीत ,समूह नृत्य,योग नृत्य,लोक नृत्य आदि प्रमुख रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि लगभग सभी कार्यक्रम भारत सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित योजनाओं और कार्यक्रमों पर के थीम आधारित थे। जैसे कि एक पेड़ मां के नाम, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, योग आध्यात्म और आदि योगी, आजादी का अमृत महोत्सव इत्यादि।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी मिथुन, गोविन्द नारायण झा और बिपिन ने बताया कि सभी तैयारियां विद्यालय में प्राचार्या प्राची दीक्षित, उप प्राचार्या प्रथम पाली अंजलि जैन, उप प्राचार्य द्वितीय पाली शेर सिंह और दोनों ही पाली के मुख्य अध्यापक/अध्यापिका नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव और सविता महेंद्रू के मार्गदर्शन में सम्पन्न की गई हैं।
कार्यक्रम का संचालन कुशल और प्रभावी संचालन सीसीए प्रभारी कुमुद रंजन झा और गुलशेर जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य शेर सिंह जी ने प्राचार्या सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अभिभावकों ने की कार्यक्रम की सराहना
विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अभिभावक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।