Patna, A.Kumar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए दो दिन के दौरे पर बिहार में डेरा डाला है। पीएम मोदी के स्वागत में राजधानी पटना दुल्हन की तरह सजा हुआ है। पीएम मोदी के रोड शो के हजारो हजार लोग उत्साहित होकर रोड के किनारे खड़े हैं।
रोड शो में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद हैं। इस दौरान लोग जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ उनके रथ पर सीएम नीतीश कुमार, रविशंकर प्रसाद और सम्राट चौधरी मौजूद हैं।
पीएम मोदी का रोड पीर मोहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज की ओर बढ़ रहा है। पीएम मोदी के रथ पर सीएम नीतीश सवार हैं। उनके हाथ कमल फूल का चुनाव चिह्न है। सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ-साथ लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं। पीएम मोदी के इस रोड शो ने एक बात तो तय कर दिया है कि दूर दूर तक अभी देश की राजनीति में उनका कोई जोड़ नहीं है।