New Delhi: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इसमें महाराष्ट्र की अमरावती सीट से भाजपा ने Navneet Rana को अपना उम्मीदवार बनाया है। वे वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं। बीजेपी ने अमरावती (एससी) सीट से निर्दलीय सांसद Navneet Rana को टिकट दिया है। यहां से पिछली बार नवणीत राणा ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीता था।
कौन है Navneet Rana ?
नवनीत राणा तेलुगु फिल्मों से राजनीति में आई हैं। उनके पति रवि राणा विधायक हैं। Navneet Rana का जन्म मुंबई में हुआ था और पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद मॉडल के तौर पर काम करना शुरू किया। पहली बार कन्नड़ फिल्म दर्शन में नजर आईं। उन्होंने रवि राणा से शादी के बाद एनसीपी से राजनीतिक करियर की शुरुआत की। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था
निर्दलीय जीतीं थी Navneet Rana
2019 के चुनाव में Navneet Rana ने अमरावती से निर्दलीय जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस ने उनका समर्थन किया। राणा ने शिवसेना के उम्मीदवार को मात दी थी। आपको याद होगी कि अप्रैल 2022 में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद करने के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
वहीं, कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से भाजपा ने गोविंद करजोल को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने जिन दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है, वे सुरक्षित सीटें हैं।