नई दिल्ली: इजरायल और हमास की जंग के बीच अमेरिका ने ईरान को लेकर चेतावनी जारी की है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि सीरिया में एंबेसी अटैक के बाद ईरान जवाबी कार्रवाई कर सकता है। इस तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है।
एडवाइजरी जारी
विदेश मंत्रालय ने उन सभी लोगों से भी अनुरोध किया है जो मौजूदा समय में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, वे वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। भारत सरकार ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रवेल एडवाइजरी में सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर भारतीयों से अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा करने से बचने को कहा। यह एडवाइजरी उन रिपोर्ट्स के बीच जारी की गई है जिनमें कहा जा रहा है कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला कर सकता है।
होगा भयानक युद्ध!
इजरायल और हमास के बीच पहले से ही युद्ध जारी है। अब ईरान के साथ भी इजरायल के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि कभी भी जंग का ऐलान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान ने धमकी दे दी है कि वो इजरायल पर हमला करेगा। इसी बीच वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले कुछ घंटे में ईरान पर इजरायल हमला कर सकता है।
इजराइल ने ईरानी एम्बेसी के पास की थी एयरस्ट्राइक
दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने इजराइल को बदला लेने की धमकी दी थी।