घोसी/ आफताब। किसान सहकारी चीनी मिल्स घोसी के निर्वाचन क्षेत्र डेलीगेट्स का चुनाव सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम घोसी राजेश कुमार अग्रवाल की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान चार डेलीगेटस का चुनाव हुआ जिसमें तिघरा के प्रत्याशी हरिहर शत प्रतिशत मत पाकर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुल 86 डेलीगेट्स का चुनाव होना था जिसमें 82 डेलीगेट्स के सामने प्रत्याशी नही होने से निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि तिघरा के प्रत्याशी हरिहर को 16 में 16 मत मिलने पर निर्विरोध घोषित किया गया। कल्यानपुर से ओमकारनाथ सिंह ने 10 मत, दुबारी से रामकेवल 16 मत, बड़ागांव से मुबारक हुसैन 16 मत पाकर विजयी रहे जबकि बड़ागांव से अभय तिवारी 14 मत, दुबारी से उर्मिला सिंह 15 मत एवं कल्यानपुर से हीरालाल 5 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।