दोहरीघाट। क्षेत्र के गोठा रामशाला मंदिर स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजा पंडाल में गुरुवार की रात्रि जयकारों के बीच दर्शन के लिए भारी भीड़ लगी रहीं। साथ ही क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रखी 104 दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा था। वहीं श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए मां के दिव्य दर्शन किए। देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं गोठा में भव्य झाकी भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत सुनाया और राधा कृष्ण झांकी व महादेव की झांकी से लोगों को पूरी रात भक्ति में झुमाते रहे। इस दौरान रजिस्टार सौरभ राय, अजय राय, अजित राय, रामजी राय, श्याम सुंदर मौर्य, प्रवीण राय, चिन्टू स्वामी, प्रदीप राय उर्फ पवन, ओमप्रकाश राय, विपीन राय, विजेंद्र राय, जितेन्द्र राय, मनोज, राजकुमार, मन्टू, राजेश विश्वकर्मा, गुड्डू, अशरफ अली, सुखराम आदि लोग उपस्थित रहे।