HIGHLIGHTS
- सिंगर लियाम पेन का निधन।
- होटल की बालकनी से गिरकर मौत।
- फैंस उनके निधन की खबर से दुखी।
New Delhi, Entertainment Desk:ब्रिटिश बैंड वन डायरेक्शन के फॉर्मर मेंबर और सिंगर लियाम पेन अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस खबर से उनके और वन डायरेक्शन के करोड़ों फैन्स का दिल टूट गया है। सिंगर ने 31 साल की बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ब्रिटिश बॉयबैंड के करोड़ों फैन्स लियाम की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। सिंगर की बुधवार को अर्जेंटीना के एक होटल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई।
हादसा या साजिश?
लियाम पेन की मौत को लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। सिंगर के फैंस तो यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर उनका निधन हो गया है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है पालेर्मो के पॉश इलाके से इमरजेंसी सर्विस पर एक कॉल किया गया था। उन्होंने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें लियाम पेन का शव मिला। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बालकनी से गिरना वाकई कोई हादसा था या लियाम किसी सोची-समझी साजिश का शिकार हो गए हैं।
लियाम पेन के पास कितनी संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन लियाम पेन की कुल संपत्ति 70 मिलियन डॉलर के करीब है। भारतीय करेंसी के हिसाब से ये 5 अरब 88 करोड़ रुपये के करीब है।