Hyderabad: Delhi liquor scam मामले में ED ने हैदराबाद में बड़ी कार्रवाई कर तेलंगाना के सियासी जगत में सनसनी मचा दी है। शराब घोटाला केस में गंभीर आरोपों का सामना कर रहीं बीआरएस एमएलसी कल्वाकुंतला कविता के घर पर ईडी और आईटी अधिकारियों ने तलाशी ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
K. Kavitha गिरफ्तार।
ED अधिकारियों ने कविता को गिरफ्तारी नोटिस जारी किया। बताया गया है कि अधिकारियों ने कविता के पास से लगभग 16 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। माना जा रहा ह कि उनका बयान शराब घोटाले के सिलसिले में दर्ज किया गया है। दरअसल करीब 5 घंटे तक तलाशी लेने वाले अधिकारियों ने वकीलों को भी घर में प्रवेश नहीं करने दिया।
दिल्ली लाने कि तैयारी।
वहीं पूर्व मंत्री केटीआर और हरीश राव के साथ बड़ी संख्या में बीआरएस कार्यकर्ता कविता के घर पर पहुंचने की खबर हैं। ED और BRS leader KTR Rao के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई है। इस दौरान BRS workers ने Modi and ED अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। नारे लगने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि खबर है कि कविता को गिरफ्तार करने वाले ED Officer आज रात उन्हें दिल्ली ले जाएंगे।