दोहरीघाट, मऊ। अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व गोंठा में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान रामलीला समिति के तत्वावधान में गोंठा मंडी में भव्य मेले में ग्रामीण क्षेत्रों सहीत दूर दराज से बड़ी संख्या में लोगों की खचाखच भीड़ से मेला मंडी भरा रहा। रामलीला मंचन के दौरान जब भगवान श्रीराम और रावण और उसकी सेना के बीच युद्ध के बाद बाद विशालकाय रावण के पुतले में तीर लगते ही तेज आवाज के साथ धूधूकर कर जलता देख जय श्री राम और गगन भेदी जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया।
बतादे की अनवरत पांच सौ वर्षों पहले से चली आ रही गोंठा की रामलीला में दशमी के अवसर पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले का लोगों ने खूब आनन्द उठाया। वहीं मेले में मिठाई पकौड़े और गोल गप्पे की दुकानें खूब सजी थीं। वहीं खेल खिलौने बच्चों को खूब आकर्षित कर रहे थे। महिलाओं व बच्चों में दशहरे के इस मेले को लेकर खूब उत्साह रहा ।
रावण दहन के बाद गाजे-बाजे के साथ राम लक्ष्मण को विजय के बाद फूल मालाओं से वर्षा कर भगवान श्रीराम की आरती उतारी।
थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह दशहरा के मेले की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने अपनी पूरी पुलिस के जवान को साथ मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाले रहे। वहीं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सुरक्षा में लग रहे।