
कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले चुनाव में पार्टी को मज़बूती प्रदान करेंगे – राज मंगल यादव
मऊ/ विवेक चौहान। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक बुनकर कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री राजमंगल यादव ने की। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई और संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने पर जोर दिया गया।
बैठक में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने, नए मतदाताओं को जोड़ने तथा कार्यकर्ताओं में उत्साह बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले चुनाव में पार्टी को मज़बूती प्रदान करेंगे।
बैठक में ओमप्रकाश ठाकुर, कैलाश चौहान, हरिश्चंद्र यादव, रामानंद यादव, रामकरन यादव, अर्पित पाण्डेय, उदयप्रताप राय, रामकेश पटेल, ज़ावेद अहमद, संपत मौर्य, नाजिर अहमद, त्रिभुवन भारती, सुरेश राजभर, हफिजुर रहमान, मनोज गिहार, विरेन्द्र कुशवाहा, फहद कादिर, प्रदीप तिवारी, अमरनाथ योगी सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Edited by Umashankar


