New Delhi, Education Desk: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। बता दें कि सीबीएसई ने 15 फरवरी से 13 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। सीबीएसई बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। 12वीं में लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, जो उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों का 7.16 प्रतिशत है। सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं के बाद 10वीं के नतीजों की घोषणा भी कर दी है। दोनों कक्षाओं के छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल भारत के 39 लाख स्टूडेंट्स ने CBSC बोर्ड परीक्षा दी थी । सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी-अप्रैल के बीच में हुई थी ।