नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने Bihar और UP में होने वाले आगामी MLCचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने झारखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी अपने कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है। डॉ. प्रदीप वर्मा को कैंडिडेट घोषित किया है। आपको बता दें कि 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। बीजेपी ने बिहार की 3 और उत्तर प्रदेश की 7 एमएलसी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने की जानकारी दी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगल पांडे को टिकट।
इस सूची के अनुसार बिहार में बीजेपी ने मंगल पांडेय को एक बार फिर से एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है। वहीं मंगल पांडेय के अलावा मोहन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम एमएलसी के लिए फाइनल किया है। शाहनवाज हुसैन को इस बार एमएलसी का टिकट नहीं दिया गया है।
मंगल पांडेय निभा चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी।
मंगल पांडे बिहार भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं। बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं। ऐसी संभावना है कि एमएलसी बनने के बाद फिर से नीतीश सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना है। फिलहाल वह पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी हैं। अनामिका सिंह पटेल बिहार बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी हैं। भाजपा नेता लालमोहन गुप्ता मुंगेर के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वह तांती जाति से आते हैं।
बीजेपी के यूपी उम्मीदवार।
उत्तरप्रदेश से बीजेपी ने एमएलसी के 7 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।बीजेपी ने यूपी से विजय बहादुर पाठक को दोबारा मौका दिया है और एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। वहीं डॉ महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राम तीरथ सिंघल और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह और धर्मेंद्र सिंह बीजेपी को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। जिनको इस बार टिकट नहीं मिला है उनमें मोहसिन रज़ा, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, अशोक धवन के नाम शामिल हैं।