
Patna: जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की इकाई ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार अभियान (06 अक्तूबर 2025 से 09 नवम्बर 2025) के दौरान वीवीआईपी आवाजाही को सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से संचालित किया।
चुनावी अभियान के दौरान अनेक वरिष्ठ राजनेता, गणमान्य व्यक्ति और वीवीआईपी पटना पहुंचे। इस अवधि में 24 हेलीकॉप्टरों ने अधिकतम उड़ानें संचालित कीं। CISF टीम ने पूरे अभियान काल में उत्कृष्ट समन्वय, सतर्कता और पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन करते हुए हवाई अड्डे की सुरक्षा और संचालन को निर्बाध बनाए रखा।

अभियान के पहले दिन बड़ी संख्या में समर्थक और मीडिया कर्मियों की भीड़ के कारण एक वरिष्ठ नेता को अपने वाहन तक पहुंचने में कठिनाई हुई। CISF कर्मियों ने तुरंत एक सुरक्षित कॉरिडोर बनाकर उनकी सुरक्षित और सुचारू प्रस्थान सुनिश्चित किया ।
इस प्रसंग के बाद CISF और हवाई अड्डा प्राधिकरण ने वीवीआईपी और सामान्य यात्रियों की आवाजाही के मार्ग को अलग करने का निर्णय लिया, ताकि दोनों वर्ग के यात्रियों को असुविधा न हो। इसके लिए आगमन और प्रस्थान क्षेत्र में बफर जोन बनाए गए, जिनमें अतिरिक्त ट्रॉलियों का उपयोग किया गया। साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक द्वारों से जाने की सलाह दी गई, जिससे संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। यह व्यवस्था अत्यंत प्रभावी साबित हुई और सभी द्वारा सराही गई।
इसके अलावा, CISF ने आगमन और प्रस्थान के लिए दो समर्पित टीमें गठित कीं जो लायज़न अधिकारियों के साथ समन्वय में कार्यरत रहीं। PTT और बिहार हैंगर पर दो कर्मियों को रेडियो सेट के साथ तैनात किया गया, जो वीवीआईपी और चार्टर्ड उड़ानों की वास्तविक समय की जानकारी देते रहे। इससे समय पर एयरसाइड चेक और निर्वाचन आयोग (ECI) के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित हुआ।
सभी वीवीआईपी और चार्टर्ड उड़ानों की CISF के वर्दीधारी कर्मियों द्वारा सुरक्षा-एस्कॉर्ट व्यवस्था की गई — प्रस्थान क्षेत्र से लेकर विमान/हेलीकॉप्टर तक और वापसी में आगमन क्षेत्र तक, उनकी श्रेणी और खतरे के स्तर के अनुसार।
आचार संहिता (MCC) लागू होने से अब तक, पटना हवाई अड्डा इकाई ने कुल 478 वीवीआईपी आवागमन का सफल प्रबंधन किया, जिनमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और अन्य उच्च सुरक्षा प्राप्त व्यक्तित्व शामिल हैं। यह CISF की सुरक्षित, कुशल और जनहितकारी विमानन सुरक्षा सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


