घोसी, मऊ/ विवेक चौहान। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-29 पर पिढवल मोड़ के पास अंडरपास एवं सर्विस रोड न होने से क्षेत्रवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने घोसी के SDM अशोक कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि कल्याणपुर से तिलई बुजुर्ग तक NH-29 पर अंडरपास और सर्विस रोड का अभाव है। पिढवल मोड़ कई गांवों का संपर्क मार्ग होने के कारण यहां हमेशा भारी भीड़ रहती है। अपने खेतों तक आने-जाने वाले किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को रोजाना जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है। इसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोगों की असमयिक मृत्यु भी हो चुकी है। इस स्थिति से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
प्रार्थना पत्र में उपजिलाधिकारी से आग्रह किया गया कि जनहित की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए अंडरपास एवं सर्विस रोड के निर्माण के लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव अग्रसारित किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके और लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत प्रत्याशी देवेंद्र पाण्डेय, प्रधान पद के प्रत्याशी आलोक कुमार, पवन कुमार, दिव्यांशु पाण्डेय, अनीश पाण्डेय, मुकेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Edited by Umashankar


