घोसी/ विवेक चौहान। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 7 जनवरी 2026, दिन बुधवार को हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 10:00 बजे शिव मंदिर नरोखर पोखरा से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो धर्मवीर सिंह हाता पकड़ी मोड़ पर समाप्त होगी। कलश यात्रा के समापन के पश्चात हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम विधिवत रूप से आरंभ होगा।
इसी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरण के उद्देश्य से आज दिनांक 2 जनवरी को क्षेत्र में मोटरसाइकिल जन-जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रचारक आर्यम जी, जिला कार्यवाह भवेश जी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पारस मणि सिंह ‘दीपू’ जी, हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रांशु सिंह तेजस, नगर कार्यवाह अजय जी, सह नगर कार्यवाह राजेश जी, गुलाब जी, नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता जी, विशाल सिंह जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोटरसाइकिल यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में कमल बरनवाल, गणेश राजभर, दीपक राजभर, आदित्य राजभर, शम्भू यादव, शिवम सिंह, धर्मेंद्र निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि यह सम्मेलन हिंदू समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रसेवा की भावना को सशक्त करने का कार्य करेगा। क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
Edited by Umashankar


