
New Delhi, R. Kumar: नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही देश में कई वित्तीय और गैर-वित्तीय नियमों में बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर लोन, डिजिटल पेमेंट, वाहन खरीद, किसानों की योजनाओं और गैस की कीमतों पर पड़ेगा।
जहां एक ओर क्रेडिट स्कोर अब साप्ताहिक आधार पर अपडेट होगा, वहीं UPI नियमों में सख्ती, वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी और सीएनजी-पीएनजी के सस्ते होने जैसी अहम घोषणाएं की गई हैं।
आइए जानते हैं 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले बड़े बदलाव-
अब साप्ताहिक आधार पर अपडेट होगा क्रेडिट स्कोर
अब तक क्रेडिट स्कोर महीने में एक बार अपडेट होता था, लेकिन 1 जनवरी 2026 से यह हर सप्ताह अपडेट किया जाएगा। इसका मतलब है कि ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिल में एक दिन की देरी भी तुरंत क्रेडिट स्कोर पर दिखेगी। समय पर भुगतान करने वालों को इसका फायदा मिलेगा और उन्हें लोन मिलने में आसानी होगी। यह बदलाव बैंकों और क्रेडिट एजेंसियों की रिपोर्टिंग प्रणाली में सुधार के तहत किया जा रहा है, जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक लगातार जोर दे रहा है।
1 जनवरी से वाहन खरीदना होगा महंगा
नए साल के पहले दिन से वाहन खरीदने वालों को झटका लग सकता है। कई वाहन कंपनियों ने 3 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कीमत बढ़ाने वाली प्रमुख कंपनियां हैं- BMW, Mercedes-Benz, Nissan, JSW MG Motor, Renault, Ather Energy. कंपनियों का कहना है कि इनपुट लागत और तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण दाम बढ़ाए जा रहे हैं।
UPI और डिजिटल भुगतान के नियम होंगे सख्त
डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए 1 जनवरी से UPI प्लेटफॉर्म्स पर कड़े नियम लागू होंगे। अब KYC, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन और अकाउंट लिंकिंग में अतिरिक्त सुरक्षा लेयर जोड़ी जाएगी।
इन प्लेटफॉर्म्स पर नए नियम लागू होंगे-
Google Pay, PhonePe, Paytm, WhatsApp. सरकार और आरबीआई का मानना है कि इससे फर्जी खातों और साइबर ठगी पर लगाम लगेगी।
पीएम-किसान योजना में नई किसान आईडी अनिवार्य
केंद्र सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत नई किसान आईडी प्रणाली लागू करने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2026 से योजना से जुड़ने वाले नए किसानों के लिए यह आईडी अनिवार्य होगी।
इस डिजिटल आईडी में- भूमि रिकॉर्ड, आधार विवरण, बैंक खाता, फसल की जानकारी जुड़ी होगी। हालांकि, योजना के मौजूदा लाभार्थी इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे।
सीएनजी-पीएनजी होगी 2–3 रुपये सस्ती
नए साल पर आम लोगों को राहत देते हुए Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) ने टैरिफ समायोजन लागू करने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2026 से- CNG प्रति किलो 2–3 रुपये सस्ती, PNG प्रति यूनिट करीब 3 रुपये सस्ती होगी। निजी कंपनी Think Gas ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में
CNG ₹2.50 प्रति किलो और PNG ₹3 प्रति SCM तक सस्ती करने की घोषणा की है।
1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले ये बदलाव लोन लेने वालों, वाहन खरीदारों, डिजिटल भुगतान करने वालों और किसानों, सभी पर असर डालेंगे। जहां कुछ नियम सख्त होंगे, वहीं सीएनजी-पीएनजी सस्ती होने से आम आदमी को राहत भी मिलेगी।


