घोसी नगर क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए वार्ड नंबर 5 के सभासद पद्माकर मौर्य उर्फ सिंटू ने सराहनीय पहल की। उन्होंने ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वार्ड सहित आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।
इस दौरान सभासद पद्माकर मौर्य ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है। ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए। इसी भावना के साथ उन्होंने लगभग सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय कार्य के लिए सभासद पद्माकर मौर्य (सिंटू) की प्रशंसा की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।
कार्यक्रम के दौरान वार्ड के कई गणमान्य लोग और स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।


