SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 21, 2025 5:08 pm
Download
Whatsapp Image 2025 10 04 At 2.23.52 Pm
Search
Close this search box.
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर इंदारा से मझवारा तक निकली भव्य पदयात्रा, मझवारा में विशाल जनसभा का आयोजन-स्पेशल ओलंपिक्स भारत: नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को मिला रजत पदक।-स्पेशल ओलंपिक्स भारत: नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को मिला रजत पदक।-स्पेशल ओलंपिक्स भारत: नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को मिला रजत पदक।-स्पेशल ओलंपिक्स भारत: नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को मिला रजत पदक।-स्पेशल ओलंपिक्स भारत: नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को मिला रजत पदक।-Big News: उपेंद्र कुशवाहा ने विधायक छोड़कर अपने बेटे को बनाया मंत्री, उठे प्रश्न –मोदी-नीतीश जी बताएं ये परिवारवाद है या उत्तराधिकारवाद?-Big News: उपेंद्र कुशवाहा ने विधायक छोड़कर अपने बेटे को बनाया मंत्री, उठे प्रश्न –मोदी-नीतीश जी बताएं ये परिवारवाद है या उत्तराधिकारवाद?-Big News: उपेंद्र कुशवाहा ने विधायक छोड़कर अपने बेटे को बनाया मंत्री, उठे प्रश्न –मोदी-नीतीश जी बताएं ये परिवारवाद है या उत्तराधिकारवाद?-Big News: उपेंद्र कुशवाहा ने विधायक छोड़कर अपने बेटे को बनाया मंत्री, उठे प्रश्न –मोदी-नीतीश जी बताएं ये परिवारवाद है या उत्तराधिकारवाद?

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर इंदारा से मझवारा तक निकली भव्य पदयात्रा, मझवारा में विशाल जनसभा का आयोजन

Share This News

Img 20251121 Wa0006मझवारा, घोसी, मऊ/ विवेक चौहान। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मऊ जिले के इंदारा से मझवारा तक भव्य पदयात्रा आयोजित की गई। पदयात्रा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य एवं पूर्व विधायक विजय राजभर ने की। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।

मझवारा पहुँचकर पदयात्रा का समापन किया गया, जहाँ विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रहीं। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक विजय राजभर रहे।

दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि “सरदार पटेल भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र के प्रति समर्पित सोच ने भारत को मजबूत नींव दी। आज हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।”

विजय राजभर ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस भारत के निर्माण का सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए हमें जन-जन को जागरूक करना होगा। पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं और आम जनता को उनके विचारों से जोड़ना है, और आज मऊ की जनता ने उस संदेश को मजबूती से स्वीकार किया।”

सीमा द्विवेदी ने कहा कि “आज की यह पदयात्रा साबित करती है कि सरदार पटेल के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। महिलाओं, युवाओं और समाज के हर वर्ग की भागीदारी यह दर्शाती है कि राष्ट्रनिर्माण में सभी समान रूप से प्रतिबद्ध हैं।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता फिरोज़ अंसारी, प्रधान सुरेश राजभर, भाजपा नेता दीनबंधु राय, राघवेन्द्र राय शर्मा, प्रीतुलता पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर इंदारा से मझवारा

मझवारा, घोसी, मऊ/ विवेक चौहान। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के.

स्पेशल ओलंपिक्स भारत: नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार

Highlights * स्पेशल ओलंपिक्स भारत – नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार.

Big News: उपेंद्र कुशवाहा ने विधायक छोड़कर अपने बेटे

  Patna, R. Kumar: नीतीश कुमार की 10वीं बार मुख्यमंत्री बनते ही बिहार में.