Patna: पटना के गांधी मैदान में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और पुन: परीक्षा कराने की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने सवेरे ही गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक पुलिस वाले ने उन्हें थप्पड़ भी मारा। जिसका वीडियो और फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशांत किशोर को गिरफ्तार करते के साथ ही पुलिस ने गांधी मैदान को भी खाली करा दिया है।
पीके को नौबतपुर के पिपलावां थाने में रखा गया है। जहां से उनको आज सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं प्रशांत किशोर के समर्थक पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से अनशन आंदोलन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत खराब होने की स्थिति में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया। एम्स, पटना कर बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लग गई थी। समर्थक एंबुलेंस को अंदर जाने नहीं दे रहे थे। काफी संख्या में महिला समर्थक भी थीं। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर एंबुलेंस को अंदर ले जाने में सफल रही।
जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह की जांच और अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया है। वहीं डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में किसी भी तरह की चिंता की बात से इनकार किया है। वहीं प्रशांत किशोर कि गिरफ्तारी की खबर ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है।