SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
November 21, 2024 6:16 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील प्रशासन मौन-तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों के छात्रों ने बिखेरे जलवा,  विजेता को अंगवस्त्रम, पेन, घड़ी और प्रमाण-पत्र से हुए सम्मानित- 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता - डॉ शाश्वतानंद पांडे-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा चौक, केंद्रीय गृह ने प्रतिमा का किया अनावरण।-एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले व घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कौन है हिज्बुल्लाह का नया चीफ,खुद को कहता है पैगंबर का वंशज!

Share This News

Hashim

HIGHLIGHTS

  • हिज्बुल्लाह ने चुन लिए अपना नया चीफ।
  • जो खुद को कहता है पैगंबर का वंशज।
  • जानिए हिज्बुल्लाह के नए चीफ की कहानी।

Israel-Hezbollah War: हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद अब हाशिम सफीद्दीन को हिज्बुल्लाह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां आपको बता दें कि सफीद्दीन भी हसन नसरुल्लाह की तरह मौलवी है और रिश्ते में उसका चचेरा भाई भी है। खबरों के अनुसार, 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर क़ानून एन नहर में जन्मा हाशिम सफ़ीद्दीन एक प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और हिज़्बुल्लाह का वरिष्ठ अधिकारी और नेता रहा है। हसन नसरुल्लाह के नाम पर हिजबुल्लाह ने मुहर लगा दी है।

हाशिम का नाम था सबसे आगे

हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद से हिज्बुल्लाह के लड़ाकों और नेताओं के बीच हाशिम को जिम्मेदारी देने की चर्चा जोरो पर थी। हसन नसरल्लाह ने 32 साल तक हिज्बुल्लाह की कमान संभाली। लेकिन इजरायल ने पिछले दिनों उसे मार गिराया। नसरुल्लाह के रहते हुए भी हाशिम को हिज्बुल्लाह में कई जिम्मेदारियां दी गई थीं। वह कई विभागों का भी प्रमुख था।

हाशिम खुद को कहता है पैगंबर का वंशज

हाशिम खुद को पैगम्बर मोहम्मद का वंशज बताता है। लेकिन यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। क्योंकि इसने इजरायल के खिलाफ बड़ी जंग तब शुरू की थी। जब इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर को मार दिया था। तब इसने अपने लड़ाकों से कहा था कि दुश्मनों को रोने के लिए मजबूर कर दो।

अमेरिका ने आतंकी घोषित कर रखा है
अब हाशिम सफीद्दीन इजरायली हमलों से बचता फिर रहा है। यह हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों को देखता आया है। साथ ही एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख है। इसके अलावा यह जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है, जो संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है. हाशिम काली पगड़ी पहनता है।

हाशिम के भाषण हमेशा इजरायल, अमेरिका और उनके मित्र देशों के खिलाफ ही रहे हैं। खासतौर से फिलिस्तीन के मामलों को लेकर। बेरूत के दाहिये में हाशिम ने नसरल्लाह को कहा था कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें, हमारे रॉकेट्स आपके साथ हैं। नसरल्लाह ने भी हाशिम के लिए हिज्बुल्लाह की अलग-अलग काउंसिलों में जगह बनाई। उसे शामिल करवाया।

आपको बता दें कि सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में होती थी। सफीद्दीन को हमेशा से ही नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता रहा है, इस भूमिका के बारे में अटकलें 2006 से तेज हो गई हैं, जब ईरान ने कथित तौर पर उसे संगठन के संभावित भावी नेता के रूप में पदोन्नत किया था। वह हिजबुल्लाह की सर्वोच्च सलाहकार संस्था शूरा परिषद में सेवारत छह मौलवियों में से एक हैं और 2001 में कार्यकारी परिषद का प्रमुख चुना गया था।

हाशिम ईरानी सैन्य जनरल रहे कासिम की बेटी का ससुर है

हाशिम ईरानी सैन्य जनरल रहे कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी का ससुर है, इसलिए उसका ईरानी शासन से भी संबंध है। 2020 में हाशिम के बेटे रिदा ने कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब से शादी की थी। हालांकि, कासिम सुलेमानी उसी साल बगदाद में हुए एक अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे। इस बीच खबर है कि इजराइल ने हाशिम सफीद्दीन के कमान संभालने के बाद उसे टारगेट पर ले लिया है। कहा ये भी जा रहा है कि बहुत जल्द इजराइली सेना उसे भी मौत की नींद सुला देगा। यही वजह है कि वो लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

66 बिसवा पोखरी पर मंडी समिति का अतिक्रमण, तहसील

जुलाई में जिलाधिकारी को दिया गया था शिकायती पत्र तहसील दिवस पर.

तमसा तट पर चित्रकला और रंगोली में कई स्कूलों

रोटरी क्लब मऊ एवं पर्यावरण विद शैलेंद्र कुमार के प्रयास से हुई.

 4 व 5 दिसंबर को होगी फुटबॉल प्रतियोगिता –

विक्ट्री इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर.