SPOT TV | Best News Channel

Sptlogo
July 30, 2025 11:43 pm
Download
Header Banner
Search
Close this search box.
सदन हो गया हाईजैक...!, जल्दी कीजिए सर्जिकल स्ट्राइक?-सदन हो गया हाईजैक...!, जल्दी कीजिए सर्जिकल स्ट्राइक?-सदन हो गया हाईजैक...!, जल्दी कीजिए सर्जिकल स्ट्राइक?-Monsoon Session: विपक्ष ने शुरू की गोलबंदी, कांग्रेस ने 19 जुलाई को बुलाई INDIA गठबंधन की बैठक।-Monsoon Session: विपक्ष ने शुरू की गोलबंदी, कांग्रेस ने 19 जुलाई को बुलाई INDIA गठबंधन की बैठक।-Monsoon Session: विपक्ष ने शुरू की गोलबंदी, कांग्रेस ने 19 जुलाई को बुलाई INDIA गठबंधन की बैठक।-Bihar में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत -सम्राट चौधरी।-Bihar में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत -सम्राट चौधरी।-Bihar में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत -सम्राट चौधरी।-Bihar में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत -सम्राट चौधरी।

Israel ने अब Hezbollah ड्रोन चीफ मोहम्मद सुरुर को किया खत्म, जान बचाकर भाग रहा Hezbollah!

Share This News

Lebanon Drone Chief

HIGHLIGHTS

  • Israeli Airstrike से हिज्बुल्लाह को एक और झटका।
  • ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद सरूर मारा गया।
  • लगातार हमला करते रहो- रक्षा मंत्री, इजरायली।

New Delhi, International Desk: इजरायल ने बेरूत पर ताबड़तोड़ Airstrike करके हिज्बुल्लाह के ड्रोन यूनिट के चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर का काम तमाम कर दिया है। इस हमले में चार और लोग मारे गए हैं। जबकि कई हिज्बुल्लाह लड़ाके बुरी तरह से घायल हैं। इजरायली फाइटर जेट्स ने गुरुवार यानी 26 सितंबर को एयरस्ट्राइक की। इस बात की पुष्टि हिज्बुल्लाह के मीडिया संगठन अल मायादीन ने भी की है। जिस इमारत में हिज्बुल्लाह के ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद हुसैन सरूर छिपा था, उसके ऊपर इजरायली फाइटर जेट्स ने एकसाथ तीन मिसाइलें गिराईं।

इजरायली आर्मी रेडियो के मुताबिक हमला सटीक उसी फ्लोर पर हुआ जहां सरूर मौजूद था। यानी मिसाइल वहीं जाकर गिरी। बेरूत के दक्षिण में मौजूद दाहिये इलकाके की एक बिल्डिंग में सरूर छिपा था। यह लेबनानी आतंकी संगठन का मजबूत गढ़ माना जाता है।

ड्रोन यूनिट का चीफ था Muhammad Saroor.

खबरों के मुताबिक सरूर ने 1980 में हिज्बुल्लाह को ज्वाइन किया था। आतंकी संगठन में कई पदों पर रहने के बाद इसे अजीज यूनिट का कमांडर बनाया गया। साथ ही यह राडवान फोर्स की सरफेस-टू-एयर मिसाइल यूनिट का भी इंचार्ज था। इसके अलावा सरूर को यमन के हूती विद्रोहियों के साथ तालमेल बनाने का काम भी सौंपा गया था।

सरूर ने इजरायली इलाके में पिछले कुछ वर्षों में कई ड्रोन अटैक करवाए थे। वह ड्रोन प्रोजेक्ट का लीडर था। उसने कई ड्रोन प्रोडक्शन साइट खुलवाई थीं। इन साइट्स को उसने रिहायशी इलाकों के बीच बना रखा था।

सरूर था काफी खतरनाक। 

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने अपने X हैंडल में लिखा है कि आयरन स्वॉर्ड्स जंग के दौरान सरूर को हिज्बुल्लाह ने कई ड्रोन हमले किए। जिसके बाद उसे प्रमोशन भी मिला था। वह नए तरह के हमलों को अंजाम देता था। इसमें ड्रोन थे। उन्हें जमा करना, हथियार लगाना और इजरायली इलाकों और सैनिकों पर टारगेट करना उसका मुख्य काम था।

हमला लगातार जारी रहेगा।

इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हालेवी से कहा है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ हमले करते रहो। उन्हें किसी तरह का मौका नहीं मिलना चाहिए। हिज्बुल्लाह की हालत पूरी तरह से पस्त कर दो। इस मौके पर ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट मेजर जनरल ओडेड बासक और इंटेलिजेंस प्रमुख मेजर जनरल श्लोमी बिंडर भी मौजूद थे।

बेंजामिन नेतन्याहू पहुंचे अमेरिका।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 26 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क पहुंचे। वो संयुक्त राष्ट्र असेंबली में भाग लेने वाले हैं। एयरपोर्ट पर लैंड होते ही उन्होंने कहा कि हम यहां दुनिया का सामने अपनी बात रखने आए हैं। ये जरूरी भी है। क्योंकि ये समय ही ऐसा है। हमारे लोगों ने जो दर्द सहा है, हम उसे भूल नहीं सकते।

नेतन्याहू ने कहा कि हमारी नीति एकदम स्पष्ट है। जबतक हमें हमारा टारगेट अचीव नहीं होता, हम हिज्बुल्लाह पर हमला जारी रखेंगे। हम पहले उत्तर में रहने वाले लोगों को सुरक्षित उनके घरों में देखना चाहते हैं। इसलिए किसी को भी किसी तरह की गलती करने की गुजांइश नहीं है। आपको बता दें कि स्पॉट टीवी ने कल ही अपनी खबर में कहा था की इजराइल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ खतरनाक प्लान बना रखा है। और वो अपना मिशन हर हाल में पूरा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories updates

सदन हो गया हाईजैक…!, जल्दी कीजिए सर्जिकल स्ट्राइक?

न्यूज डेस्क, राजेश कुमार: ये क्या हो रहा है? देश की जनता.

Monsoon Session: विपक्ष ने शुरू की गोलबंदी, कांग्रेस ने

New Delhi, R.Kumar: संसद के मॉनसून सत्र से पहले, कांग्रेस ने 19.

Bihar में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान

Highlights *125 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले एक करोड़ 67.