HIGHLIGHTS
दुकानों पर नेम प्लेट विवाद गहराया!
BJP को मिला ‘मांझी’ का समर्थन।
चिराग और जेडीयू ने किया विरोध।
New Delhi, R.Kumar: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ यात्रा वाले रास्ते पर दुकानदारों और ढाबा मालिकों को दुकान के आगे नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद आलोचनाओं का दौर जारी है। विपक्षी दलों ने जहां इस फैसले को समाज को बांटने वाला करार दिया है और इसका विरोध किया है वहीं एनडीए के सहयोगी दलों में भी इसको लेकर अलग-अलग राय बनती जा रही है।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने किया समर्थन
NDA में शामिल Janta Dal United और Lok Janshakti Party (Ram Vilas) ने जहां इसका विरोध किया है वहीं सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि उन्हें यूपी में ‘कांवड़ यात्रा’ मार्ग पर फल विक्रेताओं को उनके स्टॉलों पर अपना नाम लिखने के लिए कहे जाने में कुछ भी गलत नहीं दिखता है।
मांझी के समर्थन से BJP को राहत!
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस फैसले से जुड़े विवाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यूपी के योगी सरकार का समर्थन किया है। पार्टी प्रमुख मांझी ने कहा, ‘मैं अन्य दलों के लिए नहीं बोल सकता, लेकिन मुझे इस तरह के आदेश में कुछ भी गलत नहीं दिखता, अगर व्यवसायों में शामिल लोगों को अपना नाम और पता प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए कहा जाता है तो इसमें नुकसान क्या है?’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘वास्तव में, नेम प्लेट से खरीदारों के लिए पसंदीदा स्टॉल देखना आसान हो जाता है। इस मामले को धर्म के चश्मे से देखना गलत है। बता दें कि इस मुद्दे पर मांझी का रुख बिहार के एक अन्य दलों से अलग है। वहीं जीतन राम मांझी के समर्थन से बीजेपी ने राहत की सांस ली है। साथ ही एनडीए के अंदर बल मिला है।
चिराग और जेडीयू ने किया विरोध
Lok Janshakti Party (Ram Vilas) के प्रमुख चिराग पासवान ने हाल ही में इस फैसले को लेकर कहा था कि ‘जातिवाद और सांप्रदायिकता ने देश को किसी भी अन्य चीज़ से अधिक नुकसान पहुंचाया है। ‘ नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सहित कुछ अन्य सहयोगियों ने भी इस फैसले की आलोचना की है।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे का जिक्र करते हुए यूपी पुलिस के आदेश की आलोचना की थी और कहा था कि बिहार, झारखंड और कांवड़ यात्रा से जुड़े अन्य राज्यों में इसी तरह के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। अब ऐसे में देखना होगा की आगे आने वाले दिनों में जीतन राम मांझी का यह स्टैंड कायम रहता है या नहीं। हालांकि योगी सरकार के इस फैसले का हर तरफ समर्थन मिल रहा है।