शिवहर,हरिकांत गुप्ता: अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के चतुर्दश कार्य समिति की बैठक में दूसरी बार शिवहर की रानी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व समिति से चुनी गई है। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के चतुर्दश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई ,जिसकी अध्यक्षता राजेश गुप्ता ने की है।
बैठक में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय राम गुप्ता, महामंत्री शैलेंद्र चंद्र गुप्ता ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता ,प्रदेश महामंत्री व शिवहर निवासी जयप्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष व शिवहर नंदन गुप्ता , मेसौढा पिपराही निवासी संजय कुमार गुप्ता आदि शामिल हुए।
बैठक में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय राम गुप्ता तथा छत्तीसगढ़ महिला प्रादेशिक अध्यक्ष गायत्री गुप्ता सहित पूर्व जिला परिषद सदस्य सीतापुर सरोज गुप्ता सहित अन्य लोगों ने दूसरी बार सर्व समिति से चुनी गई महासभा के महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी गुप्ता को फूल माला पहनकर स्वागत किया।
बताया गया की रानी गुप्ता अखिल भारतीय कमलापुरी बस महासभा के पहली बार 2015 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी थी उनका प्रथम कार्यकाल 9 वर्ष का रहा। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए मैं पहले भी काम करती रही है और आगे भी करती रहूंगी।