Patna: बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरमीडिएट स्ट्रीम वाइज बोर्ड रिजलट जारी किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास-फेल स्टूडेंट्स की डिटेल्स, स्ट्रीम वाइज रिजल्ट, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, टॉपर्स समेत कई डिटेल्स शेयर की है। इस साल परीक्षा में कुल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आर्ट, कॉमर्स, साइंस तीनों संकायों के के रिजल्ट आ गए हैं। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है। पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स टॉपर रहे हैं। वहीं प्रिया कुमारी कॉमर्स की टॉपर घोषित हुई हैं।
कॉमर्स में 39658 में से 37629 पास हुए हैं जो कुल 94.88 फीसदी है। वहीं विज्ञान संकाय में कुल 617334 में से 542008 पास हुए हैं जो 87.8 फीसदी है। कला संकाय में कुल 634480 में से 546621 छात्र पास हुए है। इस तरह कुल संख्या का 86.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं कुल 1291684 विद्यार्थियों में से 1126439 पास हुए हैं जो कुल 87.21 फीसदी हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
यहां देखें तरीका
स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Bihar Board Intermediate Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब कॉमर्स स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके ‘View’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें।