नई दिल्ली: IPL 2024 के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा। पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाना है। क्रिकेट के जानकार की मानें तो इस बार भी 16 संस्करणों की तरह आगामी सीजन भी बेहद रोमांचक होगा। बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल 21 मैचों का ऐलान किया गया है, जल्द ही बोर्ड बाकी मैचों का शेड्यूल भी जारी करेगा।
IPL 2024 में भी आप कई खिलाड़ियों को वापसी करते देखेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत दिसंबर, 2022 के बाद अब खेलते नजर आएंगे। सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने की वजह से वह पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे। बेटे अकाय के जन्म के बाद किंग कोहली का यह पहला आईपीएल होगा जबकि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का पहली बार नेतृत्व करते नजर आएंगे। वहीं, गुजरात जाएंट्स की कप्तानी शुभमन गिल संभालते दिखेंगे। यानी अब कुछ ही दिनों में क्रिकेट का जूनून सर चढ़कर बोलने वाला है।
IPL 2024 टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
IPL 2024 के 17वें सीजन की टीवी पर स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल पर होगी। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा एप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
साथ ही, इस टू्र्नामेंट की पल-पल की अपडेट https://spottv.in/ की वेबसाइट पर दी जाएगी।