बिहार की राजनीति में भगदड़! NDA की जीत के दो महीने बाद ही ‘ऑपरेशन दलबदल’ शुरू?
Patna,R.Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की दमदार जीत के महज दो महीने बाद ही सूबे की सियासत में एक बार फिर बड़ी सियासी सरगर्मी के संकेत मिल रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों में दलबदल की आहट ने साफ कर दिया है कि बिहार का सियासी रण अभी थमा नहीं है।