New Delhi,News Desk: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC Civil Service Exam 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1016 आवेदक सफल हुए हैं। UPSC Civil Service Exam 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार की परीक्षा में यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारी है। वो टॉप किये हैं। दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरे स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं।
लखनऊ के रहने वाले हैं आदित्य श्रीवास्तव
आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के अलीगंज में रहते हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) के पूर्व छात्र हैं। इनके अलावा झांसी के अनिकेत शांडिल्य ने यूपीएससी में 12वीं रैंक पाई है। अनिकेत के पिता आलोक शांडिल्य जीआईसी में शिक्षक हैं। वहीं, सीतापुर में तैनात रहीं डिप्टी कलेक्टर फरहीन जाहिद ने यूपीएससी में सफलता पाई। उन्हें 241 रैंक मिली है।
UPSC CSE 2023 के फाइनल परिणाम को ऐसे करें चेक
उम्मीदवार रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का फॉलो कर सकते हैं-
*सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं।
*इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
*फिर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
*अब अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
*इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।