- एएसपी की मौजूदगी में कई समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण…
- किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा महिलाओं का उत्पीड़न- राजेश अग्रवाल
घोसी। कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एएसपी महेश सिंह अत्रि और एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल और थसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण भी कराया गया।
एएसपी महेश सिंह अत्रि की मौजूदगी में एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल और घोसी तहसीलदार डा. धर्मेंद्र पाण्डेय ने लोगों की समस्याओं को सुनकर अधीनस्थ अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए हैं। थाना दिवस पर कुल 39 शिकायतें रजिस्टर हुईं जिनमें 3 मामलों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने बताया कि सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर राजस्व निरीक्षक और पुलिस की टीम बनाई गई और निर्देश दिया गया कि 3 दिनो के अंदर दोनो पक्षों की उपस्तिथि में प्रकरण का निस्तारण कराएं। एसडीएम न्यायिक ने बताया कि ज्यादातर मामले मेड बंदी, सरकारी भूमि पर कब्जे से संबंधित थे। साथ ही उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षक और लेखपालों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी भूमि विवाद का ग्रामवार रजिस्टर तैयार करे, अधिकतर अपराध भूमि विवाद के कारण होते है, हमे हर हाल में जनता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना है।
इस दौरान वहां मौजूद एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री ने एसडीएम न्यायिक की कार्यप्रणाली की सराहना की। थाना दिवस पर एसएचओ राजकुमार सिंह, एसआई प्रमोद कुमार राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, सुधाकर, परशुराम यादव, पारस पासी लेखपाल संघ अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, संजय दुबे, समेत राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
Input – Umashankar Upadhyay