Electromagnetic Bomb मारकर इजरायल ईरान को भेज देगा पाषाण युग में, कितना खतरनाक है यह बम?
तेल अवीव: इजरायल का जब से हमास से जंग जारी है तब से पूरे खाड़ी में तनाव बयाप्त है। पिछले दिनों सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। ईरान को कार्रवाई करने का अधिकार इजरायली खुफिया एजेंसियों ने बताया है