Shivhar, Harikant Gupta: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में सुबह 7:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से मतदान के लिए जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से राजस्थान चौक तक निकाली गई।
जिसमें पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, डीडीसी अतुल कुमार वर्मा ,एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर सत्नारायण प्रसाद, सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी अनामिका कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी सहित आईसीडीएस,आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी आदि ने जागरूकता रैली में भाग लिया।
जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 5 साल के बाद आने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में आप क्यों चुकते हैं ।उन्होंने कहा कि वोट का कोई कीमत नहीं होता, यह अनमोल है ।एक वोट आपके देश के भविष्य को तय करता है और यही एक अधिकार है कि बिना मांगे 18 साल में प्राप्त हो जाता है ।इसे व्यर्थ जाया नहीं करें। 25 मई को मतदान करें।
डीएम पंकज कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने का संदेश दिया उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि इस बार के चुनाव में अधिक से अधिक महिलाएं वोट देने के लिए निकले।