घोसी। एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश की है। दरअसल राजेश कुमार अग्रवाल क्षेत्र का दौरा कर वापस तहसील आ रहे थे कि अचानक उनके सामने एक वाहन असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। वाहन तो चकना चूर हो गई लेकिन कुदरत का कमाल ऐसा रहा कि उसमे सवार कोपागंज निवासी 48 वर्षीय एसबी राय और उनका परिवार बाल बाल बच गया। सामने खौफनाक मंजर देख या यूं कहें कि सामने मौत खड़ी थी एसडीएम न्यायिक ने अपनी गाड़ी किनारे कराई और गाड़ी से खुद उतर कर गाड़ी में फंसे एसबी राय और उनके पत्नी और बच्चों को बाहर निकाला साथ ही उनको साहस दिए। अपनी गाड़ी से पानी निकालकर 6 वर्षीय बच्ची को पिलाया और बगल की दुकानदार को चाय के लिए कहा उनकी कांप रही पत्नी को हिम्मत देते हुए एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि धन्यवाद हमे नहीं बल्कि ईश्वर को दे जिन्होंने आप लोगो की जान बचाई है इसके अलावा उनके परिजनों को फोन करके मौके की जानकारी दी। एसडीएम न्यायिक की इस जज्बे को वहां इकट्ठा लोगों ने खूब सराहा।